इस समय की बड़ी ख़बर पंजाब के अमृत्सर से सामने आ रही है कारण कि अमृत्सर शहर एक बार फिर से धमाके के साथ दहल गया है।
घटना अमृत्सर के मजीठा रोड बाईपास की है जहां पर मंगलवार सुबह बम धमाका हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। व्यक्ति के हाथ और पैर चिथड़े की तरह उड़ गए थे। उसका पूरा शरीर छलनी हो गया, जिसे ईलाज़ के लिए हस्पताल में दाखिल करवाया गया।
वहीं धमाके की सूचना मिलते ही अमृत्सर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए है, और मामले की गहनता से जांच भी शुरू कर दी है। धमाका आखिर किस विस्फोटक सामग्री का था इस बारे में पुलिस ने कोई पुष्टि नहीं की है।