बड़ी खबर जालंधर से जहां पर MLA रमन अरोड़ा की सुरक्षा एकदम से वापिस ले ली गई है, जिनके पास पंजाब सरकार के क़रीब 4 ओर ब्लैक कमांडो के 10 मुलाजिम थे जिनको सुबह अचानक एक आदेश पर वापिस बुला लिया गया है, मौजूदा जालंधर सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा जो आम आदमी पारटी में चुनाव जीते थे की अचानक सुरक्षा वापिस लिए जाने पर कई तरह की चर्चाओं ने जन्म ले लिया है।
कोई उनका भाजपा से संबंध बता रहा है तो कोई कुछ ओर वही इस संबंध में पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा कि उन्हें आदेश थे कि गनमैन सुरक्षा विधायक से वापिस मँगवाई जाए जिसके बाद सारे गनमैन वापिस बुलाए गए।