इस समय की बड़ी ख़बर Gay Parade के साथ जुड़ी हुई जो कि पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में बनी हुई है। गौर हो कि सोशल मीडिया पर ‘प्राइड अमृतसर’ नाम से एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में अमृतसर में 27 अप्रैल को Gay Parade करने की बात कही जा रही है।
आपको बता दें कि सबसे पहले इस Gay Parade का विरोध सिख नेता परमजीत सिंह अकाली द्वारा किया गया है। विरोध के बाद बाद अब इस परेड के प्रबंधकों ने सोशल मीडिया अकाउंट प्राइड अमृतसर से एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि वह यह Gay Parade नहीं करेंगे।