पंजाब में बाढ़ से बिगड़े हालात के बीच अब राज्य के आईपीएस अधिकारी भी मदद के लिए आगे आए हैं। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि राज्य के सभी आईपीएस अधिकारी मुख्यमंत्री राहत फंड (CM Relief Fund) में अपना एक दिन का वेतन दान करेंगे।
उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। यह योगदान उसी दिशा में एक बड़ा कदम है। गौरव यादव ने कहा कि इस मुश्किल समय में पंजाब पुलिस समाज के साथ खड़ी है और अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए आर्थिक सहयोग भी कर रहे हैं।
बता दें कि पंजाब के कई जिलों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं। प्रशासन लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटा है, वहीं अब पुलिस अधिकारियों का यह कदम बाढ़ प्रभावित परिवारों को नई उम्मीद देगा।