पंजाब में अपराध जगत के खिलाफ चल रही कार्रवाई के बीच नवांशहर जिले में बड़ा एनकाउंटर हुआ है। पुलिस ने सोनू खत्री गैंग के दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, जब पुलिस आरोपियों को पकड़ने पहुंची तो उन्होंने पुलिस पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद जवाबी फायरिंग में दोनों घायल हो गए और पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान ईशविंदर उर्फ ईशू और अमन, दोनों निवासी जालंधर के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कुल चार आरोपी इस मामले में शामिल थे। इससे पहले पुलिस ने संदीप निवासी बहराम और अभय निवासी जालंधर को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर ही बाकी दो बदमाशों की पहचान की गई और उनकी तलाश शुरू हुई।
सूचना मिलने पर पुलिस ने खानखन्ना-मुकंदपुर इलाके में जाल बिछाया। सीआईए स्टाफ और थाना बहराम पुलिस की संयुक्त टीम ने बदमाशों को घेर लिया, जिसके बाद उन्होंने करीब छह राउंड फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोलियां लगीं और उन्हें पकड़कर सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान सोनू खत्री गैंग के नेटवर्क और हालिया आपराधिक गतिविधियों से जुड़े कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।








