लुधियाना शहर में एक गंभीर और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर पर अपने ही साथी डॉक्टरों को जान से मारने की धमकियां देने और लाखों रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप लगे हैं। थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार आरोपी डॉक्टर की पहचान होशियारपुर निवासी मनु भार्गव के रूप में हुई है। यह कार्रवाई अरोड़ा न्यूरो सेंटर हॉस्पिटल की डॉक्टर नीलम अरोड़ा की शिकायत के आधार पर की गई है। शिकायत में बताया गया है कि आरोपी ने डॉक्टर नीलम अरोड़ा और डॉक्टर निहारिका अरोड़ा से अस्पताल से काम से निकालने के बदले 25 लाख रुपये की कथित “एक्सटॉर्शन मनी” की मांग की।
पीड़ित डॉक्टरों का आरोप है कि रकम न देने की स्थिति में आरोपी ने अस्पताल बंद करवाने और उन्हें जान से मारने तक की धमकियां दीं। शिकायत में यह भी उल्लेख है कि आरोपी लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता उत्पन्न हो गई।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में आरोपों में दम पाए जाने के बाद संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।









